डेयरी व्यवसाय से युवाओं के जुड़ने पर रोजगार का मिलेगा अवसर-डेयरी अध्यक्ष

डेयरी व्यवसाय से युवाओं के जुड़ने पर रोजगार का मिलेगा अवसर-डेयरी अध्यक्ष
X


चित्तौड़गढ़। डूंगला क्षेत्र के भाटोली गुजरान गांव में नई एक हजार लीटर दुग्ध क्षमता वाले बीएमसी का उद्घाटन मुख्य अतिथि चित्तौड़ प्रतापगढ डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जाट जगपुरा के आतिथ्य में महिला ग्राम विकास दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मुख्यालय पर आयोजित हुआ। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डेयरी चेयरमन ने पशुपालन के लिए उन्नत नस्ल के पशु पालने, डेयरी व्यवसाय में नवाचार लाने, दुग्ध व्यवसाय को वृहद स्तर पर कर नौजवान युवकों को रोजगार से जुड़ने की बात कही। उन्होंने संघ द्वारा आगामी प्रस्तावित विभिन्न योजना पशुआहार बनाना, पशुओं के क्रय पर निश्चित रुपए का अनुदान देना, महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। डेयरी की ओर से संचालित विभिन्न योजना से सरस लाडली, प्रसव उपहार, बीमा योजना, आगजनी, टीकाकरण सहित संघ की सुविधाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही अधिक से अधिक पशुपालको को सहकारी समीति से जुडने व संघ द्वारा संचालित सभी योजनाओ का लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होंने संघ के हित में साथ खड़े रह कर संघ को आगे बढ़ाने के लिये एक जुट होने पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डूंगला ब्लॉक अध्यक्ष श्रीलाल अहीर, विशिष्ट अतिथि डेयरी संचालक मंडल सदस्य भरत कुमार आंजना, मदन जणवा, सुरजमल, प.स.स.देवीलाल, मण्डल अध्यक्ष गोवर्धन पाटीदार, नारायण अहीर, विमल जैन, रतन जाट, गोपाल जाट, भेरु लाल गुर्जर, सुरेश पाटीदार, देवकरण चौधरी, सुरेश पाटीदार, प्रभु आंजना, भेरु अहीर, डेयरी आर पी स्टॉफ एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पृथ्वी राज एवं आभार नारायण गुर्जर ने जताया।
 

Next Story