अनंतनाग में मुठभेड़, लश्कर के दो आतंकी ढेर, सर्च आपरेशन जारी
नई दिल्ली
जम्मू कश्मीर में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशे सर्दियों के मौसम में ज्यादा बढ़ जाती है। पुलिस और सुरक्षा बल आतंकी घटनाओं को लेकर हर वक्त अलर्ट रहते है। आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षाबलों को आए दिन आतंकियों से सामना होता रहा है। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के तंगपावा इलाके में रविवार देर शाम एक मुठभेड़ हुई है। इस एनकाउंटर में सुरक्षबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। दोनों आतंकी लश्कर—ए—तैयबा के बताए जा रहे है। इलाके में और आतंकी पीछे होने की आशंका के चलते सुरक्षाबलों का सर्च आपरेशन चल रहा है।
लश्कर के दो आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड में आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। मुठभेड़ की यह घटना अनंतनाग जिले के कोकड़नाग गांव की है। इसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों दोनों ही तरफ से गोलीबारी हो रही है। मारे गए दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों की पहचान जाहिर नहीं की है। सूत्रों का कहना है कि मारे गए दोनों आतंकी स्थानीय हैं।
आतंकियों ने जवानों की फायरिंग
सुरक्षाबलों की टुकड़ी गश्त के लिए निकली हुई थी। तभी दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकड़नाग में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। सर्च ऑपरेशन के दौरान ही आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवानों के मुंह तोड़ जवाब दिया और आतंकियों को मार गिराया।