परिषद की करोड़ों रुपए की भूमि से अतिक्रमण किया ध्वस्त
चित्तौड़गढ़। नगर परिषद की महेशपुरम आवासीय योजना के नजदीक हो रहे अवैध निर्माण को परिषद के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने ध्वस्त किया। आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि सभापति संदीप शर्मा को महेश पुरम आवासीय योजना के एफ ब्लॉक के सामने 80 फिट रोड पर स्थित भूमि पर कतिपय व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मंगलवार को नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक दल ने भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कर अवैध अतिक्रमण को परिषद संसाधनों से ध्वस्त किया गया। महेश पुरम आवासीय योजना में वर्तमान बोर्ड द्वारा करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जिस कारण क्षेत्र के समुचित विकास को लेकर भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे किए जाने के प्रयास किए जा रहे थे, जिसे परिषद प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। साथ इन आराजी में नगर परिषद द्वारा प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं महर्षि गौतम गुर्जर गौड़ ब्राह्मण विकास संस्थान को भूमि आवंटन किए जाने के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाए गए है। इस दौरान अतिक्रमण निरोधक दल प्रभारी रमेश चंद्र चावला, देवेंद्र मेनारिया सहित अतिक्रमण निरोधक दल का जाब्ता उपस्थित था।