शहर की सब्जी मंडी के बाहर से हटाया अतिक्रमण
X
By - piyush mundra |18 Sept 2023 7:21 PM IST
चित्तौड़गढ़। शहर के चौराहे व बाजार लम्बे अर्से से अतिक्रमण की चपेट में होने से आमजन व व्यापारियों को परेशानी उठानी पड़ रही थी, जिसको देखते हुए नगर परिषद के दस्ते ने सोमवार को शहर की मुख्य सब्जी मंडी के बाहर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की। बाजार में बीच मंे ठेला व्यापारियों व दुपहिया वाहन धारियों को चेतावनी देकर वहां से हटाया गया। नगर परिषद के प्रशासनिक अधिकारी अब्दुल वहीद ने बताया कि व्यापारियों की शिकायत पर शहर में प्राथमिक स्तर पर सड़क के बीच में खड़े ठेला व्यापारियांे व वाहनों को हटाने की कार्यवाही की गई है। आने वाले समय में अतिक्रमण को रोकने के लिये बाजार में दो होमगार्डो को तैनात किया जाएगा, वही वाहनों को पार्किंग स्थल पर खड़ा करवाया जाएगा जिससे आमजन व व्यापारियो को राहत मिली सके।
Next Story