लंपी रोग से लड़ने के लिए आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता हो सुनिश्चित-जिला कलक्टर
X
By - Bhilwara Halchal |19 Sept 2022 4:09 PM IST
भीलवाड़ा। जिला कलक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों की योजनाओं, कार्यक्रमों व गतिविधियों से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने पशुपालन विभाग के अधिकारी से जिले में लंपी रोग की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही प्रत्येंक ग्राम पंचायत में लंपी रोग से ग्रसित पशुओं के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इस रोग से लड़ने के लिए आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता की भी जानकारी ली।
बैठक में नगर विकास न्यास, नगर परिषद, आरयूआईडीपी और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ उनके क्षेत्राधिकार में आने वाली सड़कों के सुधार को लेकर चर्चा की गई। जिला कलक्टर मोदी ने आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता सूर्यप्रकाश संचेती से सीवरेज कार्य के दौरान खोदी गई सड़कों व रिस्टोरेशन को लेकर जानकारी ली। साथ ही सड़क के सुधार संबंधी कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर प्रगति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राजेश गोयल ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के संबंध में विभागवार लंबित प्रकरणों की जानकारी दी। साथ ही सीएमओ, पीएमओ, एम-सजग पोर्टल, लाइंस पोर्टल आदि पर लंबित प्रकरणों की नियमित समीक्षा करने को भी कहा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) उत्तम सिंह शेखावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शिल्पा सिंह, जिला रसद अधिकारी सुनील कुमार, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी, सहायक निदेशक बी.एल. आमेटा, अधीक्षण अभियंता सूर्य प्रकाश संचेती सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Next Story