यूथ चला बूथ योजना की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करें- स्नेहल नाना
X
By - Bhilwara Halchal |31 Oct 2023 10:44 AM GMT
चित्तौड़गढ़। विधानसभा आम चुनाव, 2023 के दौरान कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए बूथ स्तरीय विशेष कार्य योजना की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए है। जिला स्वीप प्रभारी अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद धायगुडे स्नेहल नाना ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार समस्त रिटर्निंग अधिकारियो एवं स्वीप प्रभारी को यूथ चला बुथ अभियान की विशेष कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए है।
उन्होंने बताया कि 21 विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए थे। बीएलओ एवं बूथ स्तर के फील्ड अधिकारियों ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, कृषि कार्मिक, सहकारी समिति, आंगनबाड़ी, आशा सहयोगिनी, एएनएम, राजीविका के स्वयं सहायता समूह, एनजीओ, स्कूल, कॉलेज, अध्यापक, सामाजिक न्याय विभाग आदि फील्ड स्टॉफ की टीम गठित कर, गैर मतदाताओं की प्रोफाइल बनाने के लिए कहा गया है। उनके मुताबिक बीएलओ एवं फील्ड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रत्येक मतदाता से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर मतदान दिवस को मतदान के लिए भागीदारी सुनिश्चित करवाएंगे।
उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे नियमित बैठकों में युवा, महिला, विशेष योग्यजन, वृद्धजन, प्रवासी, श्रमिक, घुमन्तु जातियों आदि मतदाताओं की मतदान में भागीदारी की कार्य योजना बनाकर फील्ड अधिकारियों की टीम के जरिए मतदान दिवस से पूर्व एवं मतदान दिवस को मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर शत-प्रतिशत मतदान करवाना सुनिश्चित करेंगे। ऐसे मतदान केन्द्रों पर बूथ जागरूकता समूहों को पूरी तरह शिक्षित और सक्रिय करने के लिए कहा गया है। जिन मतदान केन्द्रों के क्षेत्र में कम मतदान दर्ज किया गया है, उन क्षेत्रों में छात्रों, एनएसएससी, एनसीसी, एनवाईके, स्काउट एंड गाइड, एसएसजी महिलाओं को शामिल कर लगातार स्वीप गतिविधियां की जाए। इसके तहत रैलियां, निबंध, वाद-विवाद क्विज, रंगोली, मेंहदी, खेलकूल, नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम आयोजित कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जाए। उन्होंने 16 नवंबर से प्रारंभ होने वाले सतरंगी सप्ताह के आयोजन के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आयोजन की कार्य योजना बनाकर क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
Next Story