दुग्ध समितियों में महिलाओ की भागीदारी सुनिश्चित करें-डेयरी अध्यक्ष जाट
चित्तौड़गढ़। मंगलवाड दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति पर पारितोषिक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 100 दुग्ध दाताओं को बर्तन पारितोषिक के रूप में वितरण की गई एंव डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा ने 2 हजार लीटर क्षमता वाले बल्क मिल्क कूलर लगाने की घोषणा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पशुपालकों को अच्छी नस्ल के पशु पालन के साथ पशुओं की ज्यादा संख्या रखने की बजाय अच्छी नस्ल के कम पशु रखें एवं उनके अच्छे खानपान एवं रखरखाव से ज्यादा मुनाफा कमाए। साथ ही समिति के माध्यम से दूध विक्रय करते हुए समिति की सदस्यता ग्रहण कर संघ द्वारा समितियों के माध्यम से दुग्ध उत्पादकों को दी जाने वाली सभी योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ उठाएं। डेयरी संघ द्वारा आगामी प्रस्तावित विभिन्न योजना जैसे पशुआहार संयंत्र लगवाना, गाय के दूध का अलग से प्लांट लगाने के बारे में बताया। जगपुरा ने विशेष तौर पर महिलाओं से आह्वान करते हुए कहा कि परिवार में महिलाएं सभी प्रकार की बचत कर घर को सुचारू रूप से चलाती है, इसलिए पशुपालन से प्राप्त होने वाली आय पर भी महिलाओं को समिति पर दुग्ध विक्रय कर हिसाब स्वयं को रखना चाहिए जिससे उनका परिवार अपनी आमदनी बढ़ा सके एवं बचत हो सके। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष टेकचंद जाट, श्रीलाल अहीर, मंगलवाड मण्डल अध्यक्ष गोवर्धन पाटीदार, चिकारडा मण्डल अध्यक्ष रतन, ब्लॉक संगठन महामंत्री सत्यनारायण शर्मा, सरपंच नारायण गुर्जर, जगदीश आंजना, शंकर मेघवाल, युकां विधानसभा अध्यक्ष गोपाल जणवा, डेयरी डायरेक्टर भैरुलाल कुंथना, ब्लॉक उपाध्यक्ष कुलदीप लौहार, कमलेश त्रिवेदी, ललित गोपाल पुष्करणा, शंकर सोनी, हेमशंकर, गोपाल, हरिसिंह, गोटु, संजय जारोली, मोहन अहीर, हजारी लाल अहीर, चुन्नीलाल, राजु पाटीदार, सुरेश पाटीदार, डेयरी कर्मचारी, सचिव एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।