15 हजार करोड़ के फर्जी जीएसटी फर्म फ्रॉड में उद्यमी गिरफ्तार
X
By - Bhilwara Halchal |10 April 2024 6:09 PM IST
नोएडा । नोएडा की सेक्टर-20 पुलिस ने 15 हजार करोड़ के फर्जी जीएसटी फर्म फ्रॉड में एक उद्यमी को गिरफ्तार किया। वह फ्रॉड के मास्टरमाइंड के साथ जुड़ा है। पुलिस ने तुषार गुप्ता को दिल्ली के तिलक नगर स्थित उसके ऑफिस से गिरफ्तार किया।
डीसीपी क्राइम शक्ति अवस्थी ने बताया कि गिरफ्तार तुषार गुप्ता बिजनेसमैन है। उसे जीएसटी ने पहले भी फ्रॉड में गिरफ्तार किया था। तुषार गुप्ता ने 35 कंपनियों से करीब 24 करोड़ रुपए का आईटीसी क्लेम किया और सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाई।
गौरतलब है कि जीएसटी मामले में अब तक कुल 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभी तक किसी अभियुक्त की जमानत नहीं हुई है।
Next Story