अगले तीन दिन गर्भगृह में प्रवेश बंद, महाशिवरात्रि के लिए गर्भगृह की सफाई शुरू

अगले तीन दिन गर्भगृह में प्रवेश बंद, महाशिवरात्रि के लिए गर्भगृह की सफाई शुरू
X

महाशिवरात्रि महापर्व के चलते महाकाल मंदिर के गर्भगृह की चांदी की दीवारें और छत पर लगे रुद्र यंत्र की पॉलिश एवं सफाई करवाई जा रही है। सुबह 11 बजे से शाम बजे तक पॉलिश का काम चलेगा। इस बीच किसी को भी गर्भगृह में जाने नहीं दिया जाएगा।विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके चलते गर्भगृह की साफ-सफाई का काम शुरू हो चुका है। मंदिर समिति ने अगले 2 से 3 दिनों तक मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश वर्जित कर दिया है। यह व्यवस्था केवल सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक ही रहेगी।मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महाशिवरात्रि महापर्व के चलते महाकाल मंदिर के गर्भगृह की चांदी की दीवारें और छत पर लगे रुद्र यंत्र की पॉलिश एवं सफाई करवाई जा रही है। सुबह 11 बजे से शाम बजे तक पॉलिश का काम चलेगा। इस बीच किसी को भी गर्भगृह में जाने नहीं दिया जाएगा।सफाई करने दिल्ली से आए लोग
सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी ने बताया कि दिल्ली के सुशील शर्मा की टीम गर्भगृह की रजत मंडित दीवार की सफाई कर रही है। इस दौरान दीवार की चांदी के साथ, ज्योतिर्लिंग महाकाल की चांदी से निर्मित जलाधारी, बाहर नंदीजी की चांदी निर्मित मूर्ति आदि को भी चमकाया जाएगा।

तिवारी ने बताया कि मंदिर में कोटितीर्थ कुंड की सीढ़ियों से काई हटाने का काम शुरू हो गया है। जल्द ही कुंड को खाली कर अंदर की सफाई की जाएगी। मंदिर के शिखर की साफ सफाई व धुलाई भी कराई जाएगी।

Next Story