पर्यावरण संवर्धन संस्थान ने किया पौधारोपण

पर्यावरण संवर्धन संस्थान ने किया पौधारोपण
X

भीलवाड़ा । पर्यावरण संवर्धन संस्थान की ओर से गोद लिए गए रामधाम रोड आजाद नगर में पौधों की देखरेख के साथ ही हाल ही में 8 पौधे मय ट्री गार्ड लगाए गए। संस्थान के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी व पर्यावरण प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि संस्थान की ओर से कदम, बिल्वपत्र व अशोक के पौधे रोपे गए और श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास का ट्री गार्ड उपलब्ध कराने में सहयोग मिला। रामधाम सर्कल से लेकर रामधाम गौशाला तक पौधों की छगाई भी कराई गई और आसपास के स्थान की सफाई भी की गई। जहां खाली स्थान दिखाई दिया और पौधे सूख गए वहां यह पौधे लगाए गए। यहां पिछले 5 वर्षों से लगातार पौधारोपण का कार्य जारी है जो स्वागत द्वार का कार्य कर रहा है। पौधारोपण में शंकर हरिजन सुशील सुवालका राजेंद्र बियानी भेरूलाल अजमेरा, केशव ट्रस्ट के अध्यक्ष हीरालाल मानसिंहका, राजेंद्र मानसिंहका आदि का सहयोग रहा।

Next Story