वैदिक विश्वविद्यालय में हुआ निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

वैदिक विश्वविद्यालय में हुआ निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
X

निंबाहेड़ा। श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय परिसर, जावदा में सोमवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान मिशन 2030 विषयक निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विश्वविद्यालय प्रवक्ता डॉ मृत्यूंजय तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य सरकार की योजनाओं और जन कल्याण कार्यक्रमों के सम्बन्ध में विद्यार्थियों ने अपने अनूठे सुझाव निबंध के माध्यम से प्रस्तुत किए। प्रस्तुत प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कुलसचिव द्वारा सम्मानित किया जाएगा। प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी जिला स्तर पर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगा। उक्त आयोजन में प्रशासन के साथ-साथ समस्त संकाय सदस्य भी उपस्थित रहें। विश्वविद्यालय ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Next Story