जिले की समस्त निजी व राजकीय आईटीआई में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 4 सितम्बर से

जिले की समस्त निजी व राजकीय आईटीआई में निबंध प्रतियोगिता  का आयोजन 4 सितम्बर से
X

चित्तौड़गढ़, । राजस्थान मिशन 2030 अभियान के अर्न्तगत चित्तौडगढ जिले की समस्त राजकीय/प्राईवेट आईटीआई में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 04 सितम्बर, 2023 को किया जा रहा हैं।  प्रेम चन्द गुप्ता उपनिदेशक (प्रशिक्षण) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चित्तौड़गढ़ ने बताया कि आयोजन की थीम "राजस्थान मिशन 2030 के परिप्रेक्ष्य में "विकसित राजस्थान बनाने में कौशल प्रशिक्षण की भागीदारी" रहेगी।  उन्होंने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में अधिकतम प्रशिक्षणार्थी अपने-अपने संस्थानों में भाग ले सकते हैं ।

Next Story