निश्चित शब्द सीमा में निबंध 11 सितंबर तक भिजवाए
चित्तौड़गढ़। राजस्व न्यायालयों की कार्य प्रणाली में सुधार एवं नवाचार के क्रम में राज्य स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। निबन्ध का विषय राजस्व न्यायिक प्रकरण त्वरित निस्तारण हेतु सुझाव रखा गया है। निबन्ध की शब्द सीमा 1000 शब्द निर्धारित की गई है। निबन्ध हिन्दी अथवा अंग्रेजी भाषा में प्रस्तुत किया जा सकता है।
निर्धारित विषय एवं शब्द सीमा में तैयार निबन्ध 11 सितंबर तक मण्डल की ई-मेल आईडी पर अथवा डाक द्वारा निबन्धक, राजस्व मण्डल राजस्थान, अजमेर को प्रेषित किए जायें। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त निबन्ध का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा। निबन्ध प्रतियोगिता में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, राजस्व अधिकारी / कर्मचारी, अधिवक्तागण तथा आम नागरिक भाग ले सकते है।
निर्धारित तिथि तक प्राप्त प्रत्येक श्रेणी के निबन्धों का मण्डल स्तर पर गठित समिति द्वारा समीक्षा / मूल्यांकन कर श्रेणीवार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हेतु चयन किया जायेगा। चयनित प्रतिभागियों को मण्डल द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।