युगबोध संस्थान द्वारा नाकोड़ा नगर शिव मंदिर के बाहर स्थापित
निम्बाहेडा।युगबोध संस्थान द्वारा स्थानीय नाकोड़ा नगर शिव जी मंदिर केबाहर स्थापित एवम् संचालित की जानेवाली लघु प्याऊं (जल मंदिर) का आज रविवार को जे के सीमेंट वर्क्स के सेवा निवृत वरिष्ठ अधिकारी यू एस शर्मा जी के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया । युगबोध संस्थान के संस्थान प्रमुख बी सी पाण्डेय ने बताया कि इसके बाद मंदिर मे माता जी एवं शिव जी की पूजा अर्चना कर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया एवं प्रसाद वितरण के पश्चात संस्थान के सदस्यों की संक्षिप्त संगठनात्मक बैठक आयोजित की गयी। संस्थान के सह संस्थान प्रमुख महेश शर्मा ने आगामी दिनों मे संस्थान के द्वारा किये जाने वाले विभिन्न धार्मिक एवं सेवा कार्यों की जानकारी दी गयी। संस्थान के वरिष्ठ सदस्य मनोहर लाल जैन, मदन लाल जोशी,श्याम सुंदर झंवर एवं अनिल कोठारी ने विचार व्यक्त किये एवं अनेक बहुमूल्य सुझाव दिये। संस्थान के सदस्य गेंदा लालकोटवाल ने प्रतिदिन जल मंदिर मे पानी की व्यवस्था करने एवं संपूर्ण देखभाल की स्वेच्छा से जिम्मेदारी ली। संस्थान के सदस्य तरुण नागदा ने
बताया कि इस अवसर पर युगबोध संस्थान के सदस्यों सहित मंदिर मे आने वाले श्रद्धालुजन एवं आस पास के अन्य भक्तजन उपस्थित रहे। विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप मे यू एस शर्मा , दिलीप पारख एवं प्रहलाद वैष्णव ने युगबोध संस्थान द्वारा किये जा रहे धार्मिक एवं सेवा कार्यों की प्रशंसा की ।