हरी सेवा सनातन मंदिर की स्थापना व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न

हरी सेवा सनातन मंदिर की स्थापना व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न
X


चित्तौड़गढ़। माघ पूर्णिमा के दिन रविवार को बोजुन्दा स्थित जय झूलेलाल रिसोर्ट में हरी सेवा सनातन मंदिर की स्थापना व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। समाज सेवी व रमेेश चंचलानी ने बताया कि संत महामण्डलेश्वर साई हंसराम उदासी के सानिध्य में हरी सेवा सनातन मंदिर की स्थापना व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई, जिसमें श्रीचंद बाबा, बाबा हरिदास साहेब, बाबा शेवाराम साहिब, बाबा गंगाराम साहेब, गुरू नानक देव, शिव परिवार, राधा कृष्ण, गजानन, कालिका माता, मां दुर्गा, पंचमुखी बालाजी, शनिदेव, भगवान झुलेलाल की मुर्तियो की विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। पंडित सत्यप्रकाश के साथ मथुरा वृंदावन से आए 11 पण्डितो के दल ने हवन यज्ञ कर विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा काय्रक्रम सम्पन्न कराया। इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रमो मेे तीन दिवस तक कलश यात्रा, सुंदर काण्ड पाठ के साथ हवन यज्ञ कार्यक्रम में पूर्णाहुती दी गई। सांयकाल महाप्रसादी के साथ माता की चैकी विराजीत की गई। इस अवसर पर गुरूदास उदासी, कमलेश खटवानी,योगेश भोजवानी, जोधराज तनवानी, कमल चंचलानी, ललित वंगानी, लक्ष्मण चंचलानी, सुरेश चंचलानी, पलक चंचलानी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। 
 

Next Story