इन 7 सीटर कारों के आगे सबकुछ भूल जाएंगे, फैमिली की पहली पसंद बनेंगी चार अपकमिंग एसयूवी एमपीवी
अगर आपकी फैमिली बड़ी है और आप एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको थोड़ा सा इंतजार करना चाहिए। क्योंकि भारतीय मार्केट में कुछ ही समय में 4 धांसू 7 सीटर SUV और MPV लॉन्च होने वाली हैं। इनमें सिट्रोएन, महिंदार और निसान जैसे ब्रांड शामिल हैं। आइए जानते हैं अपकमिंग नई एसयूवी और एमपीवी के बारें में...
C3 एयरक्रॉस
Citroen भारतीय मार्केट में थर्ड जेनरेशन की SUV की टेस्टिंग करने जा रही है। इस एसयूवी का नाम C3 Aircross हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार 5 और 7 सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ आ रही है। यह C3 हैचबैक और स्टेलेंटिस सीएमपी आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। C3 हैच के बाद नई Citroen 7 सीटर SUV फ्रेंच ऑटोमेकर की C-क्यूबेड प्रोजेक्ट के तरह दूसरी पेशकश होगा। इस मॉडल में हुड के नीचे 1.2L, 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकती है। 110bhp की पीक पावर और 190Nm का टार्क भी बनाती है।
निसान 7-सीटर एमपीवी
निसान ब्रांड भी जल्द ही अपनी एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार के साथ भारतीय मार्केट में एक नई 7-सीटर एमपीवी लाने जा रही है। यह मॉडल Renault Triber पर बेस्ड होगी। यह 1.0L, 3-सिलेंडर से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इसमें जो मोटर लगा है वह, 71bhp की पीक पावर और 96Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन हो सकता है। इस एमपीवी का लुक नई निसान 7-सीटर एमपीवी ट्राइबर से थोड़ी डिफरेंट होगी। इस कार की स्टाइलिंग Nissan Magnite सबकॉम्पैक्ट SUV से प्रेरित बताई जा रही है।
टोयोटा रुमियन
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की तरफ से ‘टोयोटा रुमियन नेमप्लेट को ट्रेडमार्क किया गया था, जिसका यूज Maruti Suzuki Ertiga के एडिशन के लिए किए जाने की उम्मीद है। इस कार में अलग तरह से डिजाइन की ग्रिल है, जिसे पर टोयोटा का बैज लगा हुआ है। इस एमपीवी में एक काला इंटीरियर थीम है. रुमियन को पावर देने वाला 1.5L एस्पिरेटेड पेट्रोल SHVS इंजन है, जो 103bhp और 138Nm टार्क बनाता है।
महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस
यह फैमिली कार भी इसी साल भारतीय सड़क पर दिखाई दे सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया गया है। यह SUV 2.2L mHawk डीजल इंजन से पावर्ड होगी, जो मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ आ सकती है। मॉडल लाइनअप को दो ट्रिम्स P4 और P10 के साथ दो सीटिंग कॉन्फिगरेशन 7 सीट और 9 सीट में शोकेस किया जा सकता है।