राजपूत समाज के वालीबॉल प्रतियोगिता में दूसरे दिन  हुए  रोमांचक मुकाबले

राजपूत समाज के वालीबॉल प्रतियोगिता में दूसरे दिन  हुए  रोमांचक मुकाबले
X

राजसमन्द( राव दिलीप सिंह)राजपूत समाज के मेवाड़ स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन श्री एकलिंग नाथ क्लब देवरिया ग्रेनी मार्मो जाम्बोली क्लब धन सिंह बायण क्लब व  मंगलम मार्बल चित्तौरगढ़ टीमें पंहुची सेमीफाइनल में । समाज के नरपत सिंह पीपरड़ा ने बताया कि राजपूत समाज के  मेवाड़ स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता जो कि राजसमन्द जिला मुख्यालय के कलेक्ट्री परिसर में  वीरेंद्र सिंह मेवाड़िया के नेतृत्व 10 व 11 फरवरी को आयोजित हुई जिसके दूसरे दिन के लीग मुकाबलों में भेरू सिंह सिसोदिया क्लब व श्री भैरुनाथ गोल्डन ट्रांसपोर्ट तिलोली क्लब के बीच हुआ जिसमें सिसोदिया क्लब विजेता रही दूसरे मुकाबले में श्री एकलिंग नाथ क्लब व मंगलम मार्बल चित्तौरगढ़ क्लब के बीच आयोजित हुआ जिसमें एकलिंग नाथ क्लब विजेता रही तीसरे मुकाबले में धन सिंह बायण क्लब व देवरिया ग्रेनी मार्मो के बीच खेला गया जिसमें बायण क्लब विजेता रही प्रतियोगिता के अंतिम लीग मुकाबले में के एस एससोसिट्स उदयपुर क्लब व ग्लैमर पैलेस तिरोली क्लब के बीच हुआ जिसमें तिरोली विजेता रही । प्रतियोगिता में हुए दूसरे दिन के मुकाबले हुए जिसमे बहुत ही रोमांचक हुए जिससे दर्शकों में भारी उत्साह रहा । प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल बायण क्लब व मंगलम क्लब के बीच खेला जा रहा था ।इस प्रतियोगिता में कमेन्ट्री हेमेंद्र सिंह मारवाड़ प्रेम सिंह गोगाथला ने की  इस प्रतियोगिता में अम्पायर प्रेम सिंह पड़िहार विधाधर सालवी भरत पालीवाल लक्ष्मी नारायण तोषनीवाल राजेन्द्र पालीवाल छोटू जी सुथार शम्भू सिंह सहित सभी टीम ने अंपायरिंग की गई प्रतियोगिता के दूसरे दिन अतिथियों में महिपाल सिंह मानखण्ड महेंद्र सिंह चौहान संपत नाथ सिंह चौहान कुलदीप सिंह चौहान महेंद्र सिंह राठौड़ अरविंद सिंह भाटी भूपेंद्र सिंह चौहान दीपक सिंह चौहान जितेंद्र सिंह सोलंकी अर्जुन सिंह चौहान राजेन्द्र सिंह सोलंकी जीवन नाथ चौहान शेषराज सिंह चौहान जगपाल सिंह झाला कालू सिंह फरारा भेरू सिंह परावल किशन सिंह झाला अर्जुन सिंह मादड़ी इंदरपाल सिंह झाला नरेंद्र सिंह भाटी युवराज सिंह भाटी कल्याण सिंह राठौड़  पूरण सिंह राठौड़ सुरेंद्र सिंह राठौड़ महेंद्र सिंह चौहान  दशरथ सिंह तिलोली महिपाल सिंह तिलोली नरेंद्र सिंह सोलंकी यशपाल सिंह बागोल सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

Next Story