राम मंदिर के अंदर की एक्सक्लूसिव तस्वीरें, अद्भुत-अलौकिक,और भी नजारे देखे विडियो
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने के लिए हर स्तर की तैयारियां चल रही हैं। गर्भगृह से लेकर पूरे राम मंदिर को फूलों और रोशनी से सजाया गया है। यहां पर समारोह में आने वाले अतिथियों के बैठने के लिए कुर्सियों को लगाने का काम अंतिम दौर में है। रात के समय मंदिर की स्वर्णिम आभा अलग ही छटा बिखेर रही है। इसी बीच राम मंदिर के अंदर की एक्सक्लूसिव तस्वीरें सामने आई हैं।
तस्वीरों में अंदर के गेट और भव्यता दिखाई दे रही है। मंदिर के खंभे पर शानदार नक्काशी की गई है। वहीं, दीवारें मूर्तियों से सजी हैं। तस्वीरों में प्रभु राम का धाम अद्भुत-आलौकिक छटा दिखाई दे रहा है। मंदिर का वैभव देखते ही बन रहा है।
राम मंदिर के लोकार्पण और रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या को 2500 क्विंटल फूलों से संवारा जा रहा है। गर्भगृह को सजाने के लिए कर्नाटक से फूल मंगाए गए हैं। इसके लिए दिल्ली व कोलकाता के साथ थाईलैंड और अर्जेंटीना से मनमोहक विदेशी फूलों की खेप मंगाई गई है।
राम मंदिर के रास्ते रंग-बिरंगे फूलों से सजाए जा रहे हैं। राम मंदिर का नवनिर्मित भवन और प्रवेश द्वार अलग ही छटा बिखेर रहा है। इसी के साथ राम मंदिर पर हेलीकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा शुरू कर दी गई है।
श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मात्र एक ही दिन शेष है। इसको लेकर रामनगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।
शनिवार को जिस तरह का दिव्य और भव्य वातावरण अयोध्या धाम में नजर आया, उसका बखान करना आसान नहीं है।
नई तस्वीरों में मंदिर के बाहर की भव्यता दिखाई दे रही है।
प्राण प्रतिष्ठा की शुभ तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, उल्लास बढ़ता जा रहा है।
जगह-जगह हो रहीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सेवाकार्य पथ की शोभा में चार चांद लगा रहे हैं।
लता चौक की वीणा के पास शनिवार को पीएसी बटालियन के राजकीय बैंड की प्रस्तुति सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती रही।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर रामनगरी का सुरक्षा घेरा सख्त किया गया है। शनिवार की रात से ही जिले समेत अयोध्या धाम की सीमाएं सील कर दी गई हैं।
यहां से बिना पास के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री समेत अन्य अतिथियों के गुजरने वाले मार्ग पर बने मकानों का सत्यापन किया है।
इनकी छतों पर भी कार्यक्रम के दौरान सशस्त्र जवान मुस्तैद रहेंगे। अयोध्या धाम को जाने वाले मार्गों उदया चौराहा, साकेत पेट्रोल पंप, रानोपाली, टेढ़ी बाजार, मोहबरा, बूथ नंबर चार, बालूघाट, नयाघाट, रेलवे स्टेशन आदि पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रहेगी।
यहां सिविल पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों के जवान भी तैनात किए गए हैं। किसी को भी यहां से वाहन लेकर अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।
कार्यक्रम स्थल पर सिर्फ अतिथि, व्यवस्था से जुड़े लोग व सुरक्षाकर्मी ही रहेंगे। उदया चौराहा से लेकर लता मंगेशकर चौक तक दोनों पटरियों पर बैरिकेडिंग की गई है।
दुकानों को बंद करने के निर्देश तो नहीं हैं, लेकिन दुकानों के सामने भी बैरिकेडिंग की गई है, जिससे आवागमन बाधित रहेगा। गलियों से प्रवेश करने के मार्ग भी बंद कर दिए गए हैं।
प्रत्येक 100 मीटर की दूरी पर सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं। साकेत महाविद्यालय से लेकर सरयू तट तक सड़क के दोनों तरफ बने मकानों में रहने वालों का सत्यापन किया गया है। बिना प्रशासन के अनुमति के यहां किसी को भी पनाह न देने के निर्देश हैं। ड्रोन कैमरों व अन्य तकनीक से इन मकानों में ठहरने वालों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।