भीलवाड़ा। महावीर इंटरनेशनल कनक द्वारा दो दिवसीय ग्लिटर एंड ग्लैमर प्रदर्शनी का आज विभिन्न गेम्स एवं प्रतियोगिताओं के साथ समापन हुआ।
अध्यक्ष दीपा सिशोदिया ने बताया की दो दिवसीय एक्जीबिशन का शहरवासियों ने खूब लुफ्त उठाया। बाहर से आए सभी वेंडर्स/दुकानदारों ने प्रदर्शनी की सराहना की। इस अवसर पर मूवी एवं मोटीवेशनल वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे देशभक्ति, कॉमेडी एवं प्रेरणादायी थीम रखी गई। अपेक्स की सहनिदेशक एकता ओस्तवाल एवं संस्था के संरक्षक गौतम दुगड़ ने प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की। जिसमे प्रथम स्थान पर शिवाजी गार्डन योगा ग्रुप, द्वितीय रियांस सुराना एवं तृतीय स्थान पर ईवा श्री श्रीमाल रही। सभी विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर सचिव सुमन दुगड़, टीना सोनी, जिम्मी जैन, शिल्पा बापना, विजया सुराना, शिल्पा जैन, रीना नुवाल, रजनी बुलिया, रविता जैन, पुष्पा नोलखा, विनीता सिंघवी, शिवानी सुराना, कुसुम श्रीश्रीमाल, नीलम जैन, दिव्या बोर्दिया। विनीता हिरण, अमिता मूंदड़ा, स्नेहलता पितलिया, स्वीट नैनावटी, चांदनी रांका सहित बड़ी संख्या में संस्था की सदस्याएं उपस्थित थी।