धाकड़ युवा संघ की जिला कार्यकारिणी का विस्तार

धाकड़ युवा संघ की जिला कार्यकारिणी का विस्तार
X

निम्बाहेड़ा। धाकड़ युवा संघ के जिलाध्यक्ष शिवनारायण धाकड़ मंडावली ने समाज सुधार व युवा संघ के कार्य को गति देने के लिए जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया है।

धाकड़ युवा संघ के प्रदेशमंत्री विनोद धाकड़ टाई का खेड़ा ने बताया कि युवा संघ जिलाध्यक्ष शिवनारायण धाकड़ मंडावली ने समाज सुधार व युवा संघ के कार्य को गति देने हेतु धाकड़ महासभा के प्रदेशाध्यक्ष हेमराज धाकड़ व युवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष संजय धाकड़ बिजोलिया की सहमति से धाकड़ युवा संघ जिला चित्तौड़गढ़ की कार्यकारिणी का विस्तार किया है, जिसमें जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर भेरूसिंह जी का खेड़ा, नरेश सैंथी, देवनारायण जयसिंहपूरा, रामनारायण घटीयावली का खेड़ा, राजेश चरलिया, अर्जुन उम्मेदपुरा, दिलीप सेंती, अशोक डोराई को बनाया गया है। इसी प्रकार जिला महामंत्री शोकिन गाजनदेवी, योगेश सेंती, अशोक जावदा, रामेश्वर सेमलपुरा, प्रदीप धाकड़ गोपालपुरा ग्रा.प. दौलतपुरा, दिनेश अमरपुरा, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर धाकड़ कोचवा, उदयलाल लसडावन, पप्पू धाकड़ आकोडिया गंगरार, जिला संयोजक शोकिन बंशी जी का खेड़ा, सुनील बेनिपुरिया, गोपाल ऊखलिया, ईश्वर सरपंच उम्मेदपुरा, जिला मंत्री दिनेश सेमलिया, शिवलाल टाई का खेड़ा, निर्भयराम नरसिंहगढ़, विकास धाकड़ चारभुजा रावतभाटा, रतन धाकड़ खैरपुरा, प्रहलाद लक्ष्मीपूरा बड़ीसादड़ी को नियुक्त किया है। कार्यकारिणी में जिला प्रवक्ता पद पर दिनेश सुखवाडा, सह प्रवक्ता पद पर राजेश चंगेडी, जिला सचिव पद पर अशोक ऊखलिया, मांगीलाल भट्टकोटडी, राधेश्याम महेसरा बेगूं, विरेन्द्र बड़ावली, राजेश धाकड़ लक्ष्मीपूरा, पंकज धाकड़ जयसिंहपूरा की नियुक्ति जारी की है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कार्यकारिणी में तहसील अध्यक्ष भदेसर रोशन धाकड़ सुखवाडा, महामंत्री राजेश पटवारी सुखवाडा, अशोक बंशीजी का खेड़ा, बगदीराम पंचदेवला, तहसील अध्यक्ष निम्बाहेड़ा गणेश धाकड़ कनेरा, महामंत्री गोविन्द धाकड़ शोभावली, दशरथ मंडावली, तहसील अध्यक्ष बड़ीसादड़ी भरत धाकड़ वाघेला का खेड़ा, महामंत्री रामेश्वर धाकड़ लक्ष्मीपूरा, धर्मेन्द्र धाकड़ गाजनदेवी, भरत धाकड़ सुखपुरा, तहसील अध्यक्ष डूंगला के पद पर गोपाल धाकड़ देलवास, तहसील बेगूं अध्यक्ष शोभालाल धाकड़ मुरोली, महामंत्री मुकेश धाकड़ सुवानिया मेघनिवास, जमनेश धाकड़ अमरपुरा, रावतभाटा तहसील अध्यक्ष राहुल धाकड़ भवानीपुरा, महामंत्री देवराज धाकड़ एकलिंगपुरा, राहुल धाकड़ गोपालपुरा जावदा निमडी, गंगरार तहसील अध्यक्ष गोपाल धाकड़ ढोली, रतन धाकड़ रापा जी का खेड़ा, माधुलाल धाकड़ तुम्बडीया, बस्सी तहसील अध्यक्ष छोटूलाल धाकड़ जयसिंहपूरा, महामंत्री पुष्कर धाकड़ पालका, बंशीलाल धाकड़ सोनगर, चित्तौड़गढ़ तहसील अध्यक्ष संजय धाकड़ भेरूसिंह जी का खेड़ा, महामंत्री शोकिन धाकड़ माताजी की ओरडी, हस्तीमल धाकड़ सेमलपुरा को दायित्व सौंपा गया है।

Next Story