चार्जिंग में लगी इलेक्ट्रिक स्कूटर में विस्फोट, बाल-बाल बचे एक ही परिवार के 5 लोग, आग लगने से घरेलू सामान जले
कर्नाटक के मंड्या जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग बाल-बाल बच गए। महंगे पेट्रोल से परेशान होकर अधिकांश लोग इलेक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बीच घर के अंदर रखे एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में विस्फोट हो गया। जिससे एक ही परिवार के 5 लोग बाल-बाल बच गए। वहीं घर में रखे घरेलू सामान और उपकरण जल गए। बताया जा रहा है कि रूट इलेक्ट्रिक कंपनी का एक इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो एक घर के अंदर चार्ज हो रहा था। चार्जिंग प्लग लगने के कुछ ही मिनटों में विस्फोट हो गया। यह घटना कर्नाटक में मांड्या जिले के मद्दुर तालुक के वलागेरेहल्ली गांव में हुई है।
स्कूटर के मालिक मुथुराज ने करीब 6 महीने पहले कर्नाटक के मांड्या जिले के एक शोरूम से 85 हजार रुपये में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा था। उन्होंने स्कूटर को चार्ज करने के लिए घर के अंदर पार्क किया था। उन्होंने बताया कि चार्जिंग प्लग लगाने के कुछ ही मिनटों में स्कूटर की बैटरी फट गई। साथ ही स्कूटर में आग लग गई। यह बड़ा हादसा उस वक्त हुआ जब एक ही परिवार के पांच लोग घर के अंदर थे।
अच्छी बात ये है कि विस्फोट के समय घर के सभी लोग स्कूटर से दूर थे। जिसके चलते कोई भी लोग स्कूटर की चपेट में नहीं आ पाए। हालांकि, विस्फोट के बाद आग लगने से टीवी, फ्रिज, डाइनिंग टेबल, मोबाइल फोन्स और अन्य सामान जल गए। मुथुराज ने कहा कि हादसे के मौके पर मेरे परिवार के सभी लोग मौजूद थे। जब इसमें आग लगी तो एक इसके नजदीक मौजूद था। हालांकि गनीमत है कि कोई हताहत नहीं हुई। लेकिन दो-तीन मोबाइल फोन्स डैमेज हो गए। साथ ही घरेलू उपकरण में आग पकड़ ली। जिससे टीवी-फ्रिज समेत कई सामान जल गए।