कोर्ट में विस्फोट, एक की मौत, 3 वकील झुलसे

कोर्ट में विस्फोट, एक की मौत, 3 वकील झुलसे
X

नई दिल्ली । बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। पटना सिविल कोर्ट में आज दोपहर को अचानक एक ट्रांसफार्मर में विस्फोट हो गया। इस घटना में एक वकील की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान ट्रांसफार्मर के पास खड़े तीन वकील बुरी तरह से झुलस गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैै। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायद बिग्रेट की गाड़ी मौके पर पहुंची।
जांच में जुटी पुलिस

पटना में बुधवार की दोपहर में एक ट्रांसफार्मर फट गया। इस हादसे में एक वकील की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य झुलस गए। घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। इसकी सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Next Story