पटाखा फैक्ट्री में धमाका, बारूद ने ले ली 11 की जान
नई दिल्ली.
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में मंगलवार को दो पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में नौ महिलाओं सहित 11 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही करीब एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। पहला विस्फोट शिवकाशी व दूसरा विस्फोट कम्मापटटी में हुआ है। तमिलनाडु पुलिस और अग्निशमन दल का राहत और बचाव कार्य जारी है।
तमिलनाडू पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इन फैक्ट्रियों के पास पटाखा बनाने का वैध लाइसेंस पाया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि फैक्ट्री में यह धमाका कैसे और क्यों हुआ। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने मृतकों के परिवारजनों को तीन लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। इससे पहले नौ अक्टूबर को तमिलनाडु के ही वेत्रियुर मदुरा विरागुलर गांव में अरियालुर पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ था। इसमें भी 11 लोगों की मौत हुई थी।