फायरिंग रेंज में धमाका, जवान शहीद; सेना ने दिए जांच के आदेश

फायरिंग रेंज में धमाका,  जवान शहीद; सेना ने दिए जांच के आदेश
X

असम के तामुलपुर में दररंगा फील्ड फायरिंग रेंज में ब्लास्ट के कारण एक जवान शहीद हो गया। शिल्पकार संदीप कुमार रेंज में सेंट्री ड्यूटी के दौरान ब्लास्ट में घायल हो गए थे। 

रक्षा प्रवक्ता ने कहा- वह (कुमार) विस्पोट में गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस विस्पोट के बाद रेजिमेंट के मेडिकल अफसर से उसे तुरंत चिकित्सकीय सहायता प्रदान की गई थी। उसे गुवाहटी के बेस अस्पताल में दाखिल किया गया, जहां उसने अपनी चोट के सामने घुटने टेक दिए। 

घटना की सच्चाई जानने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं। कुमार हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का रहने वाला था। उसके घर में उसकी पत्नी और एक साल का एक बेटा है। प्रवक्ता ने कहा- भारतीय सेना कुमार की मृत्यु पर शोक व्यक्त करती है और उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। 
 

Next Story