सिलिंडर लीकेज के कारण हुआ बिस्फोट, 10 साल के बच्चे सहित तीन घायल
महाराष्ट्र के ठाणे में एक कबाड़ी की दुकान में एलपीजी सिलेंडर में लीकेज की कारण विस्फोट हो गया। इस हादसे में एक 10 वर्षीय बच्चे के साथ अन्य तीन लोग घायल हो गए। यह हादसा चार मंजिला आवासीय इमारत मुढल पार्क के ग्राउंड फ्लोर में सुबह छह बजे के करीब हुआ।
जानकारी के अनुसार विस्फोट होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जांच के लिए बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्कॉड (बीडीडीएस) को बुलाया गया। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा, 'चांद नगर इलाके में स्थित एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर में कबाड़ी की दुकान में सुबह के छह बजे विस्फोट हुआ। विस्फोट के बाद इमारत को खाली करवाया गया। करीबन 160 लोग इमारत में रहते थे। वहीं ब्लास्ट के तुरंत बाद ही कुछ लोग इमारत से बाहर भागे। 70 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया।'
यासीन तड़वी ने आगे कहा, 'कबाड़ी की दुकान में व्यवसायिक गैस सिलेंडर रखा हुआ था। हालांकि, सिलेंडर नहीं फटा, वह अभी भी वहीं सही सलामत रखा हुआ है। आशंका है कि विस्फोट सिलेंडर में लीकेज की वजह से हुआ है, लेकिन विस्फोट का कारण अभी तक किसी को नहीं पता है।'
विस्फोट के बाद कबाड़ी की दुकान की एक दीवार गिर गई और पड़ोस के दो दुकाने भी क्षतिग्रस्त हुई। इस विस्फोट में एक कार और एक रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हुई है। इस घटना के बाद इमारत में दरार आ गई है। इमारत में रहने वाले तीन निवासी भी इस विस्फोट के कारण जख्मी हो गए।