गैस पाइपलाइन बिछाते समय विस्फोट, दो मजदूरों की मौत, 3 की हालत गंभीर
भुवनेश्वर, नयागढ़ जिले के ईटामाटी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनालती में गैस पाइपलाइन के काम के दौरान शनिवार को विस्फोट हो गया। बताया गया कि गैस पाइपलाइन बिछाते समय विस्फोट होने से यहां काम में लगे दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना घायलों को नयागढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान महाराष्ट्र के सोनू और विजय गांगुली के रूप में हुई है। घायलों के भी राज्य के बाहर के होने की सूचना है। गेल इंडिया कथित तौर पर सुनालती के पास एक गैस पाइपलाइन का निर्माण कर रही है।
आज कुछ कर्मचारी कंप्रेसर के जरिए पाइप लाइन की सफाई कर रहे थे। उसी दौरान अचानक कंप्रेसर फट गया। इससे कंप्रेसर के अंदर दो मजदूर दब गए, जबकि अन्य तीन को बाहर फेंक दिया गया। सभी को बचा लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में घायल मजदूरों में से डाक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। राज्य के बाहर के मजदूरों को एक निजी कंपनी ने इस काम में लगाया था। वहीं, गेल इंडिया की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।