वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को ये रोमांटिक संदेश भेजकर कह दें दिल का हाल
प्यार के सप्ताह 'वैलेंटाइन वीक' का आखिरी दिन होता है। 14 फरवरी के दिन आप अपने पार्टनर को खास तोहफा देकर उन्हें शादी के लिए भी प्रपोज कर सकते हैं। वहीं शादीशुदा कपल अपने प्यार को खास तरह से सेलिब्रेट कर सकते हैं! हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ रोमांटिक और दिल को छू लेने वाले संदेश जिन्हें आप अपने डियर को वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक से लेकर एसएमएस करके अपने दिल की बात कह सकते हैं।
1. मुस्कान हो तुम इस होठों की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हंसी हो तुम इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रूह की।
2. आपके आने से मेरी जिंदगी हो गई कितनी खूबसूरत
दिल में बसाई है मैंने बस आपकी ही सूरत
कभी भी नहीं जाना दूर हमसे भूलकर भी
क्योंकि हमें हर कदम पर है आपकी बेहद जरूरत।
3. अच्छा लगता हैं तेरा नाम
मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ!
4. वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हजारों उमंगें जगाना।
5. कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है
कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है!
6. आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसाई है जो वो आपकी सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है।
7. अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस ख्याल तेरा,
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से,
बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से भर गया ये दामन मेरा।
8. गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी
9. वो पूछते है हमें,
क्या हुआ है तुम्हें?
अब उन्हें कैसे बताये?
उन्हीं से मोहब्बत हुई है…
10. करनी है खुदा से एक गुजारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले।