स्मृति वन की अव्यवस्थाओं पर जताया रोष

स्मृति वन की अव्यवस्थाओं पर जताया रोष
X


चितौड़गढ़। गांधीनगर मित्र मंडल के आह्वान पर जन जाग्रति अभियान के तहत रविवार को दुर्ग की तलहटी में बने स्मृति वन में हो रही अव्यवस्था और बढ़ रही असामाजिक गतिविधियों को देखते हुए सभी क्षेत्रीय वरिष्ठों और युवाओं की बैठक में अव्यवस्थाओं पर रोष व्यक्त किया। कमलेश पुरोहित ने कहा कि निर्मल स्मृति वन क्षेत्र में बड़े उपवन की आवश्कता को देखते हुए एक सुंदर विचार था, जो की वन विभाग और नगर विकास प्रन्यास के सामूहिक प्रयासों से एक सुंदर रचना बननी थी, लेकिन आपसी तालमेल व प्रशासनिक लापरवाही के कारण उपवन सुविधा की जगह दुविधा बनता जा रहा है। बैठक में गोविन्द सिंह, मनोहर गेलडा, रामसिंह, शिव शर्मा लक्ष्मीलाल पायक, गोपाल आदि ने कमियां बताते हुए सुझाव दिए। स्मृति वन में व्यवस्था में कमी होने की वजह से लगे उपकरण झर्झर अवस्था में हे, जो पथ चलने के बनाया था वो अब झाड़ से लिप्त हो गया हे। बैठने के लिए बनाई कुर्सियां सामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दी गई, लाइट व पानी के पाइप लगे थे वो भी तोड़ दिए। लगातार लग रहे सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है। स्मृति वन में लगातार बढ़ रहे असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को देखते हुए इस पर रोक लगाने हेतु प्रशासन से सुरक्षा को देखते हुए चौकीदार की व्यवस्था की मांग रखी। बैठक में पार्षद अविनाश शर्मा, दिनेश गौर, राधेश्याम काबरा, मदन लाल, विजय सिंह शक्तावत, जगदीश शर्मा, राजू, रवि सोनी, लोकेश, अमन गारू, अक्षय, विनोद ने सुझाव देते हुए बच्चो के लिए झूलो के आसपास रख रखाव और वाटिका बनने को मांग रखी।
 

Next Story