बीसूका में मनोनयन पर जताया आभार
चित्तौड़गढ़। शहर कांग्रेस के तत्वाधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जिला स्तरीय 20 सूत्रीय कार्यक्रम समिति में सदस्य मनोनीत होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राजस्थान धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का आभार जताया। उक्त समिति के अध्यक्ष जिला प्रभारी मंत्री रहेंगे, जो प्रतिमाह के लिए प्रत्येक सूत्र के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्यों, कठिनाइयों संबंधी विषयों पर विचार विमर्श करेगी। समिति की बैठक माह में एक बार बुलाई जाएगी। जिला 20 सूत्री कार्यक्रम समिति में महेश काकानी,ं मनीष मीणा, शिवरतन सोनी, ममता जोशी, रुचिका तिवारी के मनोनयन पर आभार प्रकट करने के दौरान अनिल सोनी, बालमुकुंद मालीवाल, राम गोपाल लोहार, टिंकू धामानी, कैलाश भूतड़ा, प्रदीप पुरोहित, कमल जयसिघानी, कैलाश तिवारी, यशोदा कंवर, रेखा वैष्णव, रोहित बोरीवाल, नासिर खान, शांतिलाल भील, संदीप पुरोहित, रामजस कोठारी, जय सिंह राजपूत, हरी प्रसाद कुमावत, सन्नी लोट, अनिल कुमार सोनी, कानसिंह राजपूत, चंपालाल जैन, वीरेंद्र सिंह, कनवर, नरेंद्र लोट, दीपक वर्मा, हर्षित जीनगर, राहुल नायक, ललित नायक, विजय, लाला भील, लोकेश कुमार, अजय, छूटन भाई सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे।