मानदेय बढ़ाने और ग्रेड पर लागू करने पर माननीय मुख्यमंत्री का आभार जताया
चित्तौड़गढ़
राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक विद्यालय सहायक संघ के प्रदेश महामंत्री सम्पत लाल जाट ने बताया कि होली के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने विद्यालय सहायकों को नियमित करने के लिए मानदेय में वृद्धि कर राशि 16900 प्रतिमाह करने एवं ग्रेड पे 2400 एवं ग्रेड पे 3600 लागु करने ओर साथ ही 9 वर्ष की सेवा पूरी करने पर 29600 एवं 18 साल की सेवा पूरी करने पर राशि 51600 वेतन करने एवं ग्रेड फर्स्ट और ग्रेड सेकंड लागू लागू करने एवं पदनाम शंशोधित करने पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय का आभार जताया और होली के अवसर पर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण समरक्षण बोर्ड के चेयरमैन माननीय सुरेंद्र सिंह जी जाड़ावत साहब का भी स्वागत कर आभार जताया चुंकि हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने 110000 संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था तो सरकार धीरे-धीरे शैने-शैने संविदा को नियमित करने का कार्य तीव्र गति के साथ कर रही है और आने वाले समय में 110000 संविदा कर्मचारियों को नियमितीकरण का तोहफा मिलेगा। चित्तौड़गढ़ जिले सहित राजस्थान के समस्त विद्यालय सहायकों में मानदेय वृद्धि ग्रेड पर लागू करने और पदनाम संशोधन औरकरने पर खुशी की लहर है। राज्य में अप्रशिक्षित साथियों को प्रशिक्षित करने के लिए राज्य स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मांग की जाएगी। साथ ही राजस्थान लेवल पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय से विद्यार्थी मित्रों का पुराना अनुभव भी जुड़वाने की भरपूर मांग की जाएगी