मूव-पाया द्वारा अभिव्यक्ति कार्यक्रम ने समां बांधा
चित्तौड़गढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आई.सी.सी.आर. एवं मेवाड यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय विद्यार्थियों ने धूम मचाई। इस मौके पर आतिथियों के स्वागत के लिए ‘मूव-पाया‘ द्वारा अभिव्यक्ति केे माध्यम से रंग बिरंगी पोशाकों में सजे-धजे विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिनमें कथक नृत्य, ओडिसी नृत्य समेत तबले की थाप और राजस्थानी संस्कृति से जुडे कई प्रकार केे रंगारंग कार्यक्रम शामिल थे। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को विद्यार्थियों ने अभिनय कर मंत्रमुग्ध कर तालियां बटोरी। इस अवसर पर कलाकारों की परिचय पुस्तक का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आई.सी.सी.आर. अध्यक्ष डॉ विनय सहस्त्रबुद्धे, निर्णायक मंडल में बिहार सेे गार्गी सैकिया, गुजरात से रिजवान कादरी और मेवाड यूनिवर्सिटी के प्रो. वाइंस चांसलर आनंद वर्द्धन शुक्ल शामिल हुए। इस मौके पर मेवाड़ यूनिवर्सिटी में महाराणा प्रताप सेमिनार हाॅल में कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर मेवाड़ एज्युकेशन सोसायटी के चेयरमैन गोविन्द लाल गदिया, बोर्ड आॅफ मैनेजमेन्ट के सदस्य अर्पित माहेश्वरी, डाॅ. अलका अग्रवाल, डी. के. शर्मा, हरीश गुरनानी, प्रो. आर राजा, दीप्ति शास्त्री, प्रो. चित्रलेखा सिंह, सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।