विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बिट्रेन के विदेश सचिव से की बातचीत, द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा पर हुई चर्चा
ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली और उनके भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के बीच मंगलवार को फोन पर बातचीत हुई। विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा के अलावा भारत की जी-20 की अध्यक्षता के एजेंडे पर चर्चा की गई।
दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच टेलीफोन पर यह बात ऐसे समय में हुई है, जब अगले महीने 1 और 2 मार्च को जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए क्लेवरली भारत पहुंच सकते हैं। साल 2002 के गुजरात दंगों पर बीबीसी की दो भाग की डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद पैदा होने के बाद जयशंकर और क्लेवरली के बीच फोन पर यह पहली बातचीत थी। भारत ने डॉक्यूमेंट्री को 'प्रोपेगैंडा पीस' बताते हुए खारिज कर दिया था और कहा था कि इसे एक खास 'बदनाम कहानी' को आगे बढ़ाने के लिए बनाया गया है।
माना जा रहा है कि फोन पर बातचीत में भारत और ब्रिटेन के बीच विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने के लिए 10 साल के रोडमैप के कार्यान्वयन पर चर्चा हुई। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि जयशंकर और क्लेवरली ने दोनों पक्षों के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बात की या नहीं।
हरिटेज बिल्डिंग को सजाने की तैयारी
जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली की हेरिटेज बिल्डिंग को सजाने की तैयारी है। इनमें रोशनी और सफाई के साथ ही आसपास की सड़कों को चमकाया जाएगा। सम्मेलन से जुड़े आयोजनों के संबंध में उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति की बैठक हुई। इसमें विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान एलजी ने करीब 29 किलोमीटर तक पैदल चलकर आयोजन स्थल और आसपास के इलाकों में मौजूदा हालात का जायजा लिया। दिल्ली में परिवहन, पर्यटन, सुरक्षा व्यवस्था के साथ सड़क, फ्लाईओवर, विरासत स्थल, बाजारों और होटलों की सफाई, मरम्मत, रखरखाव के चल रहे कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिए गए हैं।
एलजी ने किया दौरा
मंगलवार को एलजी ने सबसे पहले आईएसबीटी, हनुमान मंदिर, सलीमगढ़ किला, लाल किला, यमुना के साथ बाहरी रिंग रोड और समाधि खंड से शुरू होने वाले क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान हनुमान मंदिर के आसपास और हनुमान सेतु फ्लाईओवर के नीचे के क्षेत्रों में भीड़ कम करने और सफाई के इंतजाम दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एएसआई को सलीमगढ़ किले की दीवारों और इसे लाल किले से जोड़ने वाले पुल की गहरी सफाई और मरम्मत करने के लिए कहा गया था। रेलवे को सलीमगढ़ किले के बगल में रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत और नवीनीकरण के लिए कहा गया।
G-20 समूह में ये देश हैं शामिल
G-20 देशों के समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं।
भारत ने संभाली G-20 की कमान, पीएम मोदी ने दिया संदेश
बता दें कि एक दिसंबर 2022 से भारत ने G-20 की कमान संभाल ली है जिसे देश के लिए एक बड़ा अवसर कहा गया है। इस सप्ताह एक ब्लॉग में, पीएम मोदी ने रेखांकित किया कि भारत का G20 एजेंडा समावेशी, महत्वाकांक्षी, कार्रवाई-उन्मुख और निर्णायक होगा। दुनिया आज जिन सबसे बड़ी चुनौतियों का सामना कर रही है, उन्हें एक साथ काम करके ही हल किया जा सकता है। आइए हम भारत के G20 प्रेसीडेंसी को उपचार, सद्भाव और आशा की प्रेसीडेंसी बनाने के लिए एक साथ शामिल हों।
न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री भारत पहुंची, जयशंकर ने किया स्वागत
न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री नानिया माहुता भारत पहुंच गई हैं। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने उनका स्वागत किया। इससे पहले सोमवार को कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली दो दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंची। देर शाम हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री जयशंकर ने उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता की।