नेत्र एवं सामान्य चिकित्सा शिविर संपन्न

नेत्र एवं सामान्य चिकित्सा शिविर संपन्न
X


चित्तौड़गढ़। गैल इंडिया के सौजन्य एवं महावीर इंटरनेशनल दिल्ली, महावीर इंटरनेशनल हेल्थ केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में   एक विशाल नेत्र एवं सामान्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर के प्रारंभ में भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष सुराणा परिवार से सुधीर सुराणा  व उनके परिवार एवं महावीर इंटरनेशनल के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। शिविर में 313 रोगियों का नेत्र परीक्षण कर वांछित उपचार दिया गया। कुल 71 मरीजों का जनरल हेल्थ चेकअप किया गया। 105 व्यक्तियों का रक्तचाप और 98 का ब्लड शुगर टेस्ट किया गया। 86 मरीजों का सीबीसी टेस्ट कर हाथों-हाथ रिपोर्ट भी सौंपी गई। कुल 63 नेत्र रोगियों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई जबकि 80 व्यक्तियों को निशुल्क पास की नजर के चश्मे वितरित किए गए। परीक्षण के पश्चात 38 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया,  जिनके महावीर इंटरनेशनल नेत्र चिकित्सालय में जिला अंधता निवारण समिति के वित्तीय सहयोग से निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। शिविर में  नरेंद्र नाहर, हस्ती मल चोरड़िया, सी एम राका, निरंजन नागौरी, अभय संजेती, प्रकाश पोखरना, नवनीत मोदी, बसंती लाल मेहता, प्रवीण जैन, प्रकाश जैन, राजेंद्र संचेती, अशोक सेठिया एवं अभय बोहरा ने सेवाएं दी।
 

Next Story