नेत्र एवं सामान्य चिकित्सा शिविर संपन्न

नेत्र एवं सामान्य चिकित्सा शिविर संपन्न
X


चित्तौड़गढ़। गैल इंडिया के सौजन्य से एवं महावीर इंटरनेशनल दिल्ली, महावीर इंटरनेशनल हेल्थ केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में विशाल नेत्र  एवं सामान्य चिकित्सा शिविर का आयोजन राउमावि खेरी में किया गया। शिविर के प्रारंभ में भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष अभय संजेती, सरपंच रविराज सिंह जाड़ावत, चैन सिंह एवं लादु लाल डांगी, बसंती लाल मेहता, प्रधानाध्यापक गोवर्धन लाल  एवं स्टाफ द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। शिविर में 345 रोगियो के नेत्र परीक्षण कर वांछित उपचार दिया गया। कुल 56 मरीजों का जनरल हेल्थ चेकअप किया गया। 61 व्यक्तियों का रक्तचाप व 58 का ब्लड शुगर टेस्ट किया गया। 54 मरीजों का सीबीसी टेस्ट कर रिपोर्ट सौंपी गई। कुल 60 नेत्र के रोगियों को निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई जबकि 81 व्यक्तियों को निःशुल्क पास की नजर के चश्मे वितरित किए गए। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों की आंखों का परीक्षण किया गया। उचित परीक्षण के पश्चात 10 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया,  जिनके महावीर इंटरनेशनल नेत्र चिकित्सालय में निःशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। शिविर में प्रकाश पोखरना, नवनीत मोदी, प्रवीण जैन एवं के एम मेहता ने अपनी सेवाएं दी।
 

Next Story