धोखा खा जाएंगी आंखें, राहुल गांधी के हमशक्ल फैसल ने यात्रा में बटोरी सुर्खियां, ये है हकीकत

कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा का आज की यूपी में तीसरा दिन है। राहुल गांधी ने आज सुबह यात्रा शामली के एल्म से शुरू की। इस दौरान काफी संख्या में उनके साथ लोगों की भीड़ मौजूद रही। राहुल गांधी की एक झलक पाने को लोग बेताब दिखे। इसी तरह मंगलवार को बागपत में यात्रा के दौरान लोगों का हुजूम उनके साथ नजर आया। बागपत में यात्रा के दौरान हुबहू राहुल गांधी जैसे दिखने वाले मेरठ के फैसल चौधरी ने जमकर सुर्खियां बटोरीं। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ भी की।

राहुल गांधी की तरह दिखता है मेरठ का मोहम्मद फैसल
मेरठ के परीक्षितगढ़ के सौदत गांव का रहने वाले मोहम्मद फैसल चौधरी पूरी तरह राहुल गांधी की तरह दिखाई देता है।

फैसल ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की तरह टीशर्ट पहनकर भाग लिया और आगे-आगे चलता रहा।

फैसल के बाल और दाढ़ी भी राहुल की तरह ही है तो बालों का रंग भी ऐसा ही है।

मोहम्मद फैसल को देखकर लोग चौंक भी गए और उसे राहुल का हमशक्ल बताते हुए हूटिंग कर दी। उनके साथ फोटो खिंचवाए।

सुरक्षा के लिहाज से बागपत में पुलिस ने यात्रा के दौरान फैसल को रोककर उनसे पूछताछ भी की। फैसल ने बताया कि वह राहुल गांधी का बहुत बड़ा फैन है और उनकी यात्रा में शामिल होने पहुंचा है।
