शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष व सचिव पर एफआईआर,125000 रुपये की मांग कर प्रताडि़त करने का आरोप, केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुनील कोठारी व सचिव पवन शर्मा पर सुभाषनगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। इनके खिलाफ डिंपल कसारा ने एफआईआर दर्ज करवाई है। इन दोनों पदाधिकारियों पर परिवादिया ने 125000 रुपये की मांग करते हुये प्रताडि़त करने के आरोप लगाये हैं। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।
सुभाषनगर पुलिस ने बताया कि डिंपल कसारा ने पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दी। उनके आदेश से सुभाषनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक, डिंपल ने एफआईआर में कहा कि शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुनील कोठारी व सचिव पवन शर्मा व अन्य के द्वारा हमारे पास लेटर प्राप्त हुआ है। जिसमे बिना मान्यता प्राप्त स्कूल के संचालन की बात कही गई थी। लेकिन उस विद्यालय को हम पूर्व मे ही बंद कर चुके है।
इसके बावजूद भी शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुनिल कोठारी, सचिव पवन शर्मा व अन्य के द्वारा 125000 रूपयों की मांग के साथ- साथ लगातार मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रूपए नही देने पर धमकी व चेतावनी दी जा रही है। परिवादिया ने इन लोगों पर उसे व परिवार को खतरा होने की बात भी रिपोर्ट में कही है। साथ ही यह भी आरोप लगाये कि अगर उसके परिवार को भविष्य में किसी तरह का नुकसान होता है तो इसके लिए सुनील कोठारी, पवन शर्मा व अन्य जिम्मेदार होंगे।
डिंपल का कहना है कि सुनील व पवन शर्मा लगातार फोन कर मानसिक रुप से प्रताडि़त कर रहे हैं। पुलिस ने डिंपल की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। इसकी जांच एएसआई सुरेंद्र सिंह कर रहे हैं।