भगवान राधा-कृष्ण की आपत्तिजनक तस्वीर बेचने पर अमेजन पर एफआईआर, हिंदू संगठन भड़के
कोटा जिले में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने का केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि अमेजन पर भगवान कृष्ण और राधा का आपत्तिजनक फोटो फ्रेम बेचा जा रहा था। जिसे लेकर हिंदू संठगन ने कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भगवान कृष्ण और राधा का आपत्तिजनक फोटो फ्रेम बेचा जा रहा था। जिसके विरोध में बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर विरोध प्रदशर्न किया। इस दौरान बजरंग दल के प्रांतीय समन्वयक योगेश रेनवाल ने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया। रेनवाल की शिकायत पर जवाहर नगर थाना पुलिस ने कंपनी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज किया है। जवाहर नगर थाने के एसएचओ वासुदेव ने बताया कि कंपनी के खिलाफ बुधवार को केस दर्ज किया गया है। कंपनी पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इधर, योगेश रेनवाल ने कहा कि कंपनी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। इसमें धारा 153 (ए) को भी जोड़ा जाना चाहिए, क्योंकि फोटो फ्रेम की बिक्री हिंसा भड़काने के इरादे से की जा रही है।