पंचायत एवं नगरीय उपचुनाव 2023 के लिए ईवीएम मशीनों की एफएलसी 3 मई को
X
By - Bhilwara Halchal |2 May 2023 10:46 PM IST
चित्तौड़गढ़, । पंचायत एवं नगरी उपचुनाव-2023 के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा नगर पालिका वार्ड नं 16 के पार्षद व ग्राम पंचायत आरणी तहसील राशमी एवं बेगू पंचायत समिति के बरलियास के सरपंच के उपचुनाव हेतु ईवीएम मशीनों की एफएलसी मीटिंग 3 मई को मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एवं वेयरहाउस में प्रातः 8:30 बजे की जाएगी। तत्पश्चात इसी दिन दोपहर 12 बजे डीओआईटी के वी सी कक्ष में ईवीएम मशीनों का प्रथम एवं द्वितीय रेंडमाइजेशन भी किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल ने बताया कि उक्त पदों के प्रत्याशी एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपभोक्ताओं का अवलोकन करने हेतु नियत समय पर उपस्थित हो सकते हैं।
Next Story