दो बल्करों की आमने-सामने की टक्कर:गाड़ियों के केबिन हुए डेमेज, उदयपुर-कोटा लेन बंद
चित्तौड़गढ़ । शहर के सदर थाना इलाके में रिठोला चौराहा है। यहां से उदयपुर से कोटा जाने वाली लेन पर हादसा हुआ। गुरुवार दोपहर को दो बल्कर आपस में टकरा गए। एक बल्कर अपनी सही दिशा में उदयपुर से चित्तौड़गढ़-कोटा की और जा रही थी। वहीं, गलत दिशा में एक ड्राइवर बल्कर को कोटा-चित्तौड़गढ़ से उदयपुर की और ले जाने लगा। तेज रफ्तार होने के कारण दोनों ही गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में दोनों ही गाड़ियों के केबिन पूरी तरह से डेमेज हो गए। दोनों ही ड्राइवर को मामूली चोट लगी। एक बल्कर का ड्राइवर मौके से भाग गया। दूसरे को आस पास के लोगों ने जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद ड्राइवर मौके से चला गया।
इधर, जहां हादसा हुआ वहां पर दोनों ही गाड़ियों से लेन बंद हो गई। इससे गाड़ियों का आना जाना रुक गया। थोड़ी देर तो जाम लग गया। लेकिन बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को डायवर्ड कर दिया। लोगों को बदले हुए रास्ते से निकलना पड़ा। भारी वाहन होने के कारण बड़ी क्रेन मंगवाई गई, जिसकी मदद से इन दोनों गाड़ियों को हटवाया गया।