महंगाई राहत कैंप से लोगों को दी जा रही सुविधाएं

महंगाई राहत कैंप से लोगों को दी जा रही सुविधाएं
X


चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान शिविरों के तीसरे दिन बुधवार को सर्वत्र अपार उत्साह दिखाई दिया। शिविर स्थल पर आमजन सरकार की इस सुविधा का लाभ लेने के लिए कतारबद्ध दिखाई दिये। शहर के कुंभा नगर सामुदायिक भवन, सर्वाेदय आश्रम चंदेरिया, श्री सांवरिया जी धर्मशाला से लेकर दूरस्थ नेतावल अंचल तक गांव-शहरों में आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर में हर वर्ग लाभ लेने के लिए पहुंचा। यहां लाभार्थियों के पंजीकरण के लिए तैयार की गई कैनोपी में ऑनलाईन पंजीकरण किया गया और हाथों-हाथ पात्रता रखने वाले योजनाओं में पंजीयन कर गारंटी कार्ड सौंपा तो लाभार्थी चेहरे पर मुस्कान लेकर लौटे। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने लाभार्थियों को गारंटी कार्ड सौंपे एवं गर्मी से निजात दिलाने के लिए ठंडे पेय पदार्थों एवं बच्चो को बिस्किट वितरण किए। शिविर को सफल बनाने की दृष्टि से जिले के आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि निरीक्षण भी कर रहे हैं। बुधवार को एसडीएम रामचंद्र खटीक भी नेतावल महाराज में आयोजित महंगाई राहत कैंप में उपस्थित रहे। जाड़ावत ने लाभार्थियों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं का जायजा लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। शिविर प्रभारी से कैंप व शिविर के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पात्रजनों को विभिन्न योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड देकर लाभार्थियों से चर्चा भी की और उन्हें सरकार की ओर से दी जाने वाली हर सुविधा का लाभ उठाने का आह्वान किया। जाड़ावत ने शिविर स्थल पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेतं हुए आने वाले हर पात्र लाभार्थी को पूर्ण सुविधा के साथ लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। कैंप में प्रीतम कंवर, राजदीप सिंह राणावत सत्यनारायण सेन, अनिल सोनी, बालमुकुंद मालीवाल, विजय चौहान, पार्षद रणजीत लोट, धर्मेंद्र मूंदड़ा, टिंकू धामानी, राजेश सोनी, अमानत अली, सुमित मीणा, कैलाश भूतड़ा, विजय सोनी, विनोद लड्ढा, अहसान पठान, अल्पेश गोस्वामी, संदीप पुरोहित, सन्नी लोट, खुमेद्र गुर्जर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता शिविरो में आमजन के सहयोग के लिए मौजूद रहे।
 

Next Story