महेशपुरम सोसाइटी में फागोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

महेशपुरम सोसाइटी में फागोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न
X

चित्तौडग़ढ़। महेशपुरम क्षेत्र विकास संस्थान की ओर से बुधवार दोपहर मे क्षेत्र की महिलाओं ने फागोत्सव का कार्यक्रम बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया। संस्थान के अध्यक्ष धर्मेश कुमार मेघवाल ने बताया कि संस्थान के तत्वावधान में सामूहिक सहभागिता के साथ आज महेशपुरम क्षेत्र विकास संस्थान कि ओर से क्षेत्र की महिलाओं ने महेशपुरम के पब्लिक पार्क मे  महिलाओं द्वारा फागोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे महेशपुरम पब्लिक पार्क मे उतराखंड की महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन भी रखा गया एवं महिलाओं ने एक दूसरे को माला पहनाकर  साउण्ड एवं टेन्ट आदि लगाकर क्षेत्र की महिलाओं ने परिचय किया।
सदस्य अनिल बारेसा,  नरेन्द्र कुमार,महिला पदाधिकारी रेखा अग्रवाल,  लक्ष्मी मेघवाल, चन्द्रकला, पुष्पा, रानु , खुशबू, डिंपल कुमारी, पूनम मीणा, संगीता छिपा के साथ ही सभी क्षेत्रवासी एवं संस्थान के छोटे नन्हे बच्चों ने भी कुर्सी रेस, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि मे भाग लिया। 

Next Story