शाकम्भरी माता जन्मोत्सव पर मेलें का होगा आयोजन

शाकम्भरी माता जन्मोत्सव पर मेलें का होगा आयोजन
X

 

चांदरास भैरुं लाल टेलर :- बागोर करेड़ा रोड़ स्थित चांदरास तिराहे पर बने शाकम्भरी माता मंदिर पर मातारानी का जन्मोत्सव पौषी पुर्णिमा के अवसर पर 6 जनवरी शुक्रवार को मनाया जाएगा। शाकम्भरी माता मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष मोहनलाल खारोल  ने बताया की माता के जन्मोत्सव को बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा। इसके लिए मेलें का आयोजन भी होगा जिसमें माता के मंदिर को आकर्षक विद्युत रौशनी से सजाया जाएगा साथ ही मेले में डोलर, चकरी, झूले इत्यादि भी लगने शुरू हो चुके हैं इतना ही नहीं मनिहारी दुकानें चाट पकौड़े की स्टालें भी सजने लगी हैं।
खारोल ने बताया कि यह आयोजन अखिल भारतीय खारोल समाज द्वारा हर वर्ष मातारानी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पौषी पुर्णिमा को मनाया जाता हैं। जिसमें खारोल समाज के दूरदराज के लोग भी डीजे के साथ ही ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचते झुमते हुए हाथों में मातारानी का निशान ध्वजा लेकर माता मंदिर पर पहुंचे हैं। इस कार्यक्रम के चलते कल गुरुवार ग्यारह बजे को दिन में माता के मंदिर में हवन किया जाएगा। जबकि06जनवरी शुक्रवार को प्रातः 8 बजे कलश यात्रा मातारानी के मंदिर से प्रारंभ होकर चांदरास चोराया, बड़ा मंदिर चारभुजानाथ, शिव मंदिर के साथ ही गांव के मुख्य मार्गों से होकर पुनः शाकम्भरी माता मंदिर पहुंचेगी। जिसमें शाकम्भरी माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकरलाल खारोल, कोषाध्यक्ष मोहनलाल खारोल, सचिव अर्जुन लाल खारोल, सहसचिव महावीर खारोल आदी सभी सदस्यों की मोजुदगी रहेंगी। इसके अलावा शुक्रवार को रात्रि जागरण व भजन संध्या का आयोजन भी शाकम्भरी युवा सेना संगठन की ओर से किया जाएगा।

Next Story