लोगों से धोखाधड़ी करता था सीबीआई का फर्जी अधिकारी, क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया
अहमदाबाद. शहर क्राइम ब्रांच की टीम ने सीबीआई के फर्जी अधिकारी को दबोच लिया। सीबीआई CBI अधिकारी की धौंस जमाकर यह आरोपी गिरोह के सदस्यों के साथ लोगों से धोखाधड़ी करता था। सात राज्यों में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले इस शख्स की गिरफ्तारी से 30 मामलों की गुत्थी सुलझ गई।
रथयात्रा के मद्देनजर इन दिनों शहर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है। क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक एम.एस. त्रिवेदी की अगुवाई वाली टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सीबीआई का फर्जी अधिकारी बनकर घूम रहा है। इसमें बताया गया था कि यह आरोपी अहमदाबाद में है जो कुछ देर बाद रखियाल चार रास्ता के निकट से कार से जाएगा। इस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने कार सवार तथा मध्यप्रदेश के बडवानी जिले के सेंधवा निवासी सुल्तान खान (44) नामक व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली। इसके पास से सीबीआई अधिकारी का फर्जी पहचानपत्र, आधार कार्ड, पुलिस की यूनिफॉर्म, टोपी, बूट, मोजा, बेल्ट, मोबाइल फोन आदि सामान मिला।
इस आरोपी ने सीबीआई के पहचान पत्र में अपना नाम राजेश मिश्रा लिखा हुआ था। उसने कबूल किया कि वह इस यूनिफार्म और आईकार्ड से लोगों को धमकाकर धोखाधड़ी करता था। वह सात राज्यों में अपने गिरोह के सदस्यों की मदद से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका था।
सात राज्यों के 11 थानों में दर्ज हैं मामले
इस आरोपी और उसके गिरोह की ओर से की गईं आपराधिक वारदातों के संबंध में राजस्थान, मध्यप्रेदश समेत सात राज्यों के 11 पुलिस थानों में 30 मामले दर्ज हैं। पुलिस के समक्ष कबूल किया गया है कि पजाब राज्य के तीन पुलिस थानों में नौ मामले दर्ज हैं। हरियाणा राज्य में आठ मामले दर्ज हैं। दिल्ली में दो, उत्तरप्रदेश के दो पुलिस थानों में तीन, उडीसा में एक पुलिस थाने में दो, मध्यप्रदेश के इन्दौर में चार तथा राजस्थान के जयपुर में तीन मामले दर्ज हैं।