boltBREAKING NEWS
  •  
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

VIDEO UIT में  ही बना फर्जी पट्टा! पट्टे के लिए बैरागी का वही खिंचा फोटो

VIDEO UIT में  ही बना फर्जी पट्टा! पट्टे के लिए बैरागी का वही खिंचा फोटो

भीलवाड़ा (हलचल)। आरसी व्यास में करोड़ों रुपयों के भूखण्ड के फर्जी कागजात तैयार करने के लिए ठग ने शंभू बैरागी को फोटो खिंचवाने के लिए नगर विकास न्यास कार्यालय में ही बुलवाया गया था और वहीं उसका मोबाईल से फोटों खींचा गया है।
यह जानकारी शंभू बैरागी ने हलचल को दी। उसने कहा कि यूआईटी के एक अधिकारी के चालक देवेन्द्र ने 20 लाख रुपए में भूखण्ड दिलाने का झांसा देकर उसे भूखण्ड का पट्टा बनवाने के लिए फोटो खिंचवाने के लिए नगर विकास न्यास कार्यालय में ही बुलवाया और कार्यालय की सीढियों से होते हुए छत पर ले गया और वहां एक कमरे में उसका मोबाईल से फोटो खींचा गया। बैरागी ने कहा कि फोटो खींचने के दो दिन बाद उसे देवेन्द्र ने दूरभाष पर कहा कि वह रजिस्ट्री कराने के लिए भीलवाड़ा आ जाये। जिस पर वह भीलवाड़ा आया तो उसने एक वकील से मिलवाया और उसे रजिस्ट्री कराने के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए दिये। रजिस्ट्री कार्यालय में उसे और गवाहों को काफी समय तक बाहर बिठाया। बाद में फोटो खींचा और कुछ साइन कराने के बाद घर भेज दिया। बैरागी ने कहा कि भूखण्ड की रजिस्ट्री मिलने के बाद सुभाषनगर के एक जमीन कारोबारी के माध्यम से इसे बेचने का प्रयास शुरू किया और सांगानेर के एक दलाल को इस भूखण्ड को बाजार में बिकने के लिए उतार दिया।