नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पर दी दबिश, एक आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। सीआईडी क्राइम ब्रांच की जिले में के भदेसर क्षेत्र में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में एक फार्म हाउस पर दबिश देकर इस कार्यवाही को किया गया है। मौके से बड़ी मात्रा में स्प्रिट के अलावा नकली शराब की पेटियां भी बरामद की है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक अनुसंधान में राजस्थान और मध्यप्रदेश में नकली शराब की आपूर्ति करने की बात सामने आ रही है। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के निर्देशन में कार्यवाही की है। सीआईडी सीबी को मुखबिर से एक फार्म हाउस पर अवैध शराब की फैक्ट्री चलने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर टीम ने टीम ने भदेसर थाना क्षेत्र में आने वाले मानजी का गुढ़ा में दबिश दी। यहां पर नकली शराब तैयार की जा रही थी। मौके पर सीआईडी सीबी की टीम ने तलाशी ली। जहां से 34 पेटी नकली शराब, 350 लीटर स्प्रिट बरामद की है। इसके अलावा 20-20 हजार रैपर, ढक्कन, खाली पव्वे बरामद किए हैं। इस मामले में लालसिंह की गिरफ्तारी हुई है। प्रारंभिक पूछताछ के मध्यप्रदेश और राजस्थान में शराब की आपूर्ति करने की बात सामने आई है। सीआईडी सीबी की सूचना पर भदेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। आबकारी अधिनियम के तहत भदेसर थाने पर प्रकरण दर्ज किया जाकर जांच जारी है। कार्यवाही में हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा, महावीर सिंह, रामनिवास, कमल सिंह, कानि देवेंद्र सिंह, गोपाललाल, विजय सिंह, रमेश की विशेष भूमिका रही है।