असली बोतल में बिक रही नकली शराब

केकड़ी. शहर थाना पुलिस ने ब्रांडेड शराब की बोतलों के नकली ढक्कन का जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने नकली ढक्कन जब्त कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद (हरियाणा) निवासी महेश सिंह गुर्जर ने सिटी थानाधिकारी राजवीर सिंह को परिवाद देकर बताया कि वह नेत्रिका कंसल्टिंग कम्पनी में टीम लीडर के पद पर कार्यरत है। उसकी कम्पनी को यूनाइटेड स्पिरिट एलटीडी कम्पनी ने मार्केट सर्वे करने व कम्पनी के नाम से नकली उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया हुआ है। मार्केट सर्वे के दौरान कम्पनी को पता चला कि अमर नाम का व्यक्ति केकड़ी शहर व आसपास के क्षेत्र में उनकी कम्पनी द्वारा निर्मित शराब की बोतलों के नकली ढक्कन सप्लाई कर रहा है। परिवाद की जांच करते हुए सिटी थानाधिकारी राजवीर सिंह मय जाप्ता बस स्टैंड स्थित कच्छावा ट्रेवल्स के पास पहुंचे। यहां सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे में एक पार्सल पड़ा हुआ था। परिवादी द्वारा उक्त पार्सल में नकली ढक्कन होने का संदेह व्यक्त किया गया।
