कार से पार्टी को देने ले जा रहे थे 72 हजार रुपये के जाली नोट, पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ा

कार से पार्टी को देने ले जा रहे थे 72 हजार रुपये के जाली नोट, पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ा
X

 चित्तौडग़ढ़। विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सख्ती के बीच  कपासन थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर 72 हजार 100 रुपये के जाली नोट जब्त किये हैं। पकड़े गये दोनों युवक कपासन थाना क्षेत्र के निवासी बताये गये हैं, जो कार से जाली नोट की सप्लाई देने भीमगढ़ की तरफ  जा रहे थे।  

   जिला पुलिस अधीक्षक  राजन दुष्यन्त ने बताया कि एएसपी बुगलाल मीणा व वृताधिकारी कपासन बुद्वराज के सुपरविजन में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही के क्रम में कपासन थानाधिकारी कपासन गजेन्द्र सिंह,  एएसआई सुभाषचन्द्र, दीवान उगमाराम, कांस्टेबल जितेन्द्र, सहदेव, निरज व युवराजसिंह के साथ सर्किल में गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर से  सुचना मिली, कि चोखाखेड़ा से दो युवक नकली नोट लेकर किसी पार्टी को देने के लिए स्विफ्ट कार से चटावटी भीमगढ की तरफ  जायेंगे। इस सूचना पर थाना प्रभारी ने  भटटो का बामणिया चौराहा पर नाकाबंदी लगाई। इस दौरान चोखा खेडा  की तरफ  से एक स्वीफ्ट कार आती दिखाई दी, जिसमें दो लोग सवार थे। पुलिस नाकाबंदी देखकर चालक, कार को पुन: उसी दिशा में घूमाने लगा, जिस रास्ते से यह कार आई। पुलिस ने घेरा डालकर कार को रुकवा लिया। संदेह के आधार पर कार सवार दो लोगों की  तलाशी ली।  
  चालक सीट पर बैठे 30 वर्षीय विनोद की तलाशी में पेंट की दायी जेब में 500 - 500 के 60 नोट व 100-100 के 11 नोट सहित कुल 31 हजार100 रूपये के जाली नोट मिले, उसके साथी  27 वर्षीय रतनलाल की तलाशी में उसकी जींस की पेंट के दायी जेब में 200 - 200 के  205 नोट सहित कुल 41000/  रूपये के जाली नोट मिले। दोनों के पास 72 हजार 100 रुपये के जाली नोट मिले, जिन्हें कार सहित जब्त कर दोनों आरोपितों विनोद व रतन को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ कपासन थाने में केस दर्ज किया। आरोपितों से इस मामले में गहन पूछताछ की जा रही है।  

Next Story