गंगरार ओवरबिज बना तो उजड़ जाएंगे परिवार, लोगों का प्रदर्शन 

गंगरार ओवरबिज बना तो उजड़ जाएंगे परिवार, लोगों का प्रदर्शन 
X

चित्तौडग़ढ। गंगरार रेलवे स्टेशन के पास सिक्स लेन हाईवे पर प्रस्तावित ओवर ब्रिज की मांग को लेकर जहां गुरुवार को गंगरार वासियों ने कस्बा बंद रखकर प्रदर्शन किया तो वहीं शुक्रवार को उन्होंने जिला कलेक्टर तथा सांसद सीपी जोशी दिया। क्षेत्र वासियों का कहना है कि गंगरार रेलवे स्टेशन के पास से सिक्स लाइन हाईवे निकल रही है इस पर ओवरब्रिज प्रस्तावित है ओवर ब्रिज इस प्रकार निर्माण किया जा रहा है कि उसे दो भागों में बस्ती बट जाएगी जहां पर की लगभग 2000 व्यापारी वर्षों से अपने परिवार का संचालन दुकानों से करते हैं पर ओवर ब्रिज बन जाने से जहां 2000 से अधिक व्यापारी तथा 5000 से अधिक परिवार प्रभावित होंगे तथा उनके रोजगार का संकट पैदा हो जाएगा।
क्षेत्र वासियों की मांग है कि ओवर ब्रिज बनाया जाए पर पिलर से बनाया जाए ताकि क्षेत्र वासियों का रोजगार प्रभावित नहीं हो तथा पार्किंग की व्यवस्था हो सके साथी छोटे-छोटे कारोबारी का व्यापार कर सके। अधिकारियों में जिला प्रशासन द्वारा उनको डराया धमकाया जाता है उन्होंने कस्बा भी बंद रखा अगर मांगे नहीं मानी जाती तो वह दुकान नहीं खोलेंगे तथा आमरण अनशन भी करना पड़े तो वह पीछे नहीं हटेंगे। इस मांग को लेकर उन्होंने जिला कलेक्टर तथा सांसद को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम ज्ञापन ज्ञापन सौंपा।

Next Story