कार्यक्रम में शामिल होने मैसूर जा रहा था परिवार, नहर में गिरी कार, पांच की मौत

कार्यक्रम में शामिल होने मैसूर जा रहा था परिवार, नहर में गिरी कार, पांच की मौत
X

कर्नाटक से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां मांड्या में भीषण हादसा हुआ है. हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक बच्चा भी बताया जा रहा है. यह हादसा विश्वेश्वरैया नहर में कार के गिरने से हुआ है. हादसे की सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची मांड्या पुलिस ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार के नहर से बाहर निकलवाया. लेकिन पुलिस की सहायता पहुंचने से पहले कार सभी पांच लोगों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. 

 मैसूर में एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहा था परिवार

मांड्या के उप प्रभागीय अधिकारी नंदीश ने समाचार एजेंसी एएनआई को जानकारी देते हुए बताया कि परिवार मैसूर में एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहा था. तभी कार का संतुलन बिगड़ने से कार नहर में जा गिरी. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिवार को हादसे की सूचना दी गई है. मृतक सभी लोग एक ही परिवार के और रिश्तेदार थे. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.  

कर्नाटक के तुमकुरु जिले के रहने वाले सभी लोग

मांड्या पुलिस के अनुसार हादसे का शिकार हुए सभी लोग कर्नाटक के तुमकुरु जिले के तिप्तूर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी लोग तुमकुरू के टिपतुर में गुंगरहल्ली के रहने वाले थे, लेकिन सभी भद्रावती में रह रहे थे. पुलिस ने मृतकों की पहचान चंद्रप्पा, कृष्णप्पा, धनंजय, बाबू और जयन्ना के रूप में की है.

Next Story