फैंसी स्टोर संचालक का सिर फोड़ा, चाकू से हमले की कोशिश, लोगों के आने से भाग गया आरोपित

फैंसी स्टोर संचालक का सिर फोड़ा, चाकू से हमले की कोशिश, लोगों के आने से भाग गया आरोपित
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के शक्करगढ़ कस्बे में फैंसी स्टोर शॉप पर बैठे युवक पर एक अन्य युवक ने लोहे के औजार से हमला कर सिर फोड़ दिया। आरोपित ने चाकू से हमले की भी कोशिश की, लेकिन आस-पास के लोगों के आ जाने से आरोपित भाग गया। घटना को लेकर पीडि़त ने शक्करगढ़ थाने में केस दर्ज करवाया है। 
शक्करगढ़ पुलिस ने बीएचएन को बताया कि शक्करगढ़ निवासी  साहिल 21  पुत्र फकरुदीन बिसायती ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह अपनी फैंसी स्टोर की दुकान पर बैठा था। दोपहर साढ़े बारह बजे काछोला निवासी   इंसाफ अली पुत्र अशरफ अली अचानक वहां आया और  लोहे के औजार से  हमला कर दिया। जिससे सिर में चोट आई। इसके बाद उसने चाकू से परिवादी पर हमले की कोशिश की, तभी दुकान के आस-पास मौजूद लोग वहां आ गये, जिससे आरोपित वहां से भाग गया। परिवादी का आरोप है कि आरोपित ने पहले उसके घर पर आकर जान से मारने की धमकियां दी । पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Next Story